Home धर्म -दर्शन यदि आपका जन्म शनिवार (Saturday) को हुआ है।

यदि आपका जन्म शनिवार (Saturday) को हुआ है।

0

शनिवार के दिन जन्म लेने वाला इंसान मस्त होता है जब तक बहुत जरूरी काम न हों, तब तक उसे काम करने की चिन्ता नहीं रहती है। इस दिन पैदा होने वाले लोग ज्यादयतर कंजूस  होते है शनिवार को जन्मे लोग का स्वामी शनि ग्रह हैं। शनिवार को जन्मे लोग अपनी बात के पक्के होते हैं, इन्हें अपने जीवन में बहुत उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ता है लेकिन अंत में इनको सफलता मिल जाती है ।

इनके कोई भी काम आसानी दे नही होते ।कोई न कोई बाधा आ ही जाती है । इस कारण ये अक्सर डीप्रेशन का शिकार हो जाते है ।

 

ये सामान्य कद काठी के होते हैं।  रंग गेंहुआ या सांवला दोनो हो सकता है ।

शनिवार को जन्मी महिलाएं थोड़े सावले रंग की होती है । ये एक पैर को थोड़ा ज्यादा दबाव देकर चलती है । इनकी चप्पल या जूते एक पैर की ज्यादा घिसी होती है । मेकअप की ज्यादा शौकीन नही होती है । कामचलाऊ  मेकअप बहुत होता है इनके लिए । स्वभाव से सख्त और मुँहफट होती है । बहुत ज़िद्दी और क्रोधी इनकी किसी से बहुत देर तक नही बनती।

आलसी और कामचोर स्वभाव की वजह से ये बहुत डॉट खाती  है , लेकिन चिकना घड़ा

आप डांटते रहो हम नही सुधरेंगें का फलसफा हमेशा दिमाग मे रहता है ।

 

इस दिन जन्मे लोग दूसरो की सेवा करने वाले होते हैं ,धर्म को मानने वाले धार्मिक होते है।

ये अपनी मेहनत और लगन से  शिक्षा प्राप्त करते हैं। लेकिन जैसा कि ऊपर लिखा है कि  परेशानियों और इनका चोली दामन का साथ होता है तो, यदि पढ़ाई मे अच्छे है , फिर आर्थिक या शारीरिक बाधा आ जाती है या पढ़ाई कही रुक जाती है। गलत संगत में पड़ लेती है ।

इन जातकों की शिक्षा में अनेक बाधायें आती है।

इनके जीवन में कितने ही कष्ट क्यों न आएं,अपने हंसमुख स्वभाव के कारण ये लोग विचलित नहीं होते हैं। स्वभाव से अंतर्मुखी होते है।अकेले बैठना , संगीत सुनना, आर्ट बनाना , इनको पसन्द होता है ।

 

शनिवार के दिन जन्मे जातकों के अंदर यह क्षमता होती है की उन्हें जिस क्षेत्र में कार्य करने का अवसर मिलता है उसी में ये दक्ष हो जाते है और उसे अच्छे से करते हे शनिवार के दिन जन्में जातक धोखेबाज नहीं होते, परंतु ये प्रेम प्रदर्शन भी नहीं करते, इस लिए इनके पार्टनर को ये समझ नही आता कि वो प्यार करता है कि नही जो आपसी मतभेद और चिढ़ का कारण बनता है ।

 

अगर अपने गुस्से पर काबू करना सीख ले तो इनसे बेहतर इंसान जल्दी नहीं मिलता ।

जिनका शनिवार के दिन जन्म होता है वे अंतर्मुखी प्रतिभा के धनी होते है। ये शांत होते है इनको क्रोध देर से आता है और देर से क्रोध शांत होता है।

 

आप योग्य होते हुये भी मान सम्मान कम पाते है। गरीब या दूसरे धर्म के लोगों की सेवा करने वाले होते है। ये बुरे नहीं होते परंतु परिस्थितियां इन्हे बुरा बनने में मजबूर करती है। ये कर्मठ होते है परंतु इन्हे सफलता देर से प्राप्त होती है।इस दिन जन्मे लोग  दिखावे से दूर भागते है।

 

एकांतप्रिय, प्रकृतिप्रेमी,  ये लोग अकेले में ही पूरी दुनिया होते है  लोगो की भीड़ में तन्हा। भीड़ या ज्यादा लोग इन्हें पसंद ही नही होते।

समाज सुधारक दूसरों के लिये अवाज उठाने वाले और अनेक दुखों का सामना करने वाले होते है। जीवन के प्रारब्ध में अनेक कष्ट प्राप्त करते है। लेकिन वृद्ध अवस्था इनकी सुखमय होती है।

 

इस दिन जन्म लेने वाले लोगों को अनेक प्रकार के रोग दोष होते है। नशों से सम्बंधित रोग, हड्डी रोग, गठिया, पथरी, जोडों का दर्द, शारीरिक कमजोरी, सूखा रोग, आंखों के धब्बे व गड्ढे से सम्बंधित, कान के रोग, कमर या पीठ दर्द तथा पांव से सम्बंधित रोग होते है।

इसलिए हमेशा अपनी सेहत का ध्यान रखे और इन बीमारियों से बचें। नशे से खास तौर पर दूरी बनाए क्योंकि ये आपके ग्रहो को भी खराब करते है और आप के लिए नशे से दूर रहना बहुत चुनौती का काम है। क्योंकि आप ड्रग्स और मधपान करते जरूर है भले थोड़े समय के लिए करे।

 

शनिवार के दिन जन्म लेने वाले जातकों के अंदर यह क्षमता होती है की उन्हे जिस क्षेत्र में कार्य करने का अवसर प्राप्त होता है उसी में ये दक्ष हो जाते है। वैसे इनके कार्य के मुख्य क्षेत्र विज्ञान, टेक्निकल, कृषि, वाहन सम्बन्धी, भूगोलविद, पुरातत्व के जानकार, जज, आईटी फील्ड, जासूस या गुप्त विभाग, पत्थर लकडी से सम्बंधित काम करता है।

इस दिन जन्म लेने वाले लोगो को शिवजी की पूजा करनी चाहिए । इन्हे महालक्ष्मी का पूजन हमेशा करना चाहिये। इन्हे अपने घर में बडे दर्पण रखने चाहिये।

 

शनिवार को जन्मे लोगो का लकी नंबर  3,6,9

लकी कलर  लाल और काला

लकी डे  शनिवार और मंगलवार

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here